¡Sorpréndeme!

चलती कार बनी आग का गोला, बाल बाल बचे कार सवार पांच लोग

2020-07-08 41 Dailymotion

खबर यूपी के चंदौली से है ........... यहां नेशनल हाईवे 2 पर एक चलती कार आग का गोला बन गई | गनीमत यह रही की कार सवार समय रहते कार से बाहर आ गए और बाल बाल बच गए | लेकिन कार पूरी तरह जलकर आग में स्वाहा हो गई | देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे 2 पर वाराणसी बिहार लेन पर जाम भी लग गया | मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया | दरअसल लखनऊ से मोहम्मद हसन अपने परिवार सहित रेनॉल्ट डस्टर कार से झारखंड के रांची जा रहे थे | कार में उनके अलावा तीन महिलाएं एक 4 साल की बच्ची सवार थे और खुद मोहम्मद कार चला रहे थे | कार जैसे ही नेशनल हाईवे 2 पर अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर कस्बे के सामने पहुंची थी की अचानक कार के इंजन से धुआं उठता देख कार चला रहे हैं मोहम्मद हसन ने हाईवे पर सड़क किनारे कार रोकी और इंजन का डिग्गी खोला तो देखा कि उसके अंदर आग लगी हुई थी | उन्होंने अपने परिवार वालों को 4 साल की बच्ची की सहित कार से बाहर निकाला और कार में रखे सारे सामान बाहर कर लिए | इस दौरान कार में भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते आसमान की तरह ऊंची लपटें उठने लगी | कार को जलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे | लेकिन तब तक कार सवार बाहर आ चुके थे | जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची आग विकराल रूप ले चुकी थी | फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया | इस दौरान कार मालिक मोहम्मद हसन अपने परिवार के साथ दूसरी गाड़ी कर रांची के लिए रवाना हो गए |