Pm नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की चाल में फसा चीन । प्रधानमंत्री ने लेह में गए और वहां के लोगोँ और सैनिकों को संबोधित किया जिससे एक बहुत ही strong मेसेज गया दुनिया को और चीन को भी। वही दूसरी तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन के foreign minister को कहा भी देख चीन को जो गलत फहमी थी न , (कांग्रेस के कारण)। वो भूला दूंगा दो मिनट में।