जिसमे करीब आधे दर्जन मौत हो चुका है।जिसका असर अब कंटेन्मेंट जोन के रूप में हो रहा है।सोमवार को जहाँ उत्तर बिहार के सबसे बड़ी मंडी जुरनछपरा के 4 नो रोड को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया उसके बाद आज सदर अस्पताल के बाहर के क्षेत्र समेत 4 अन्य जगहों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया।
वहीं कई पुलिस वालों और डॉक्टरों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने से जिले के करीब सभी अस्पतालों को बंद करवा दिया गया है।साथ ही सदर थाने को भी बंद करवा दिया गया है।
पूरे देश की तरह अब कोरोना का प्रकोप मुज़फ़्फ़रपुर में भी फैलने लगा है।जिले में आज मंगलवार को भी कोरोना का कहर जारी है।नए कंटेन्मेंट जोन में शहरी इलाके के चार जगहों को और काँटेंमेंट जोन घोषित किया गया।
जिसमे ब्रह्मपुरा से लेकर प्रसाद नर्सिंग होम , सदर थाना भवन और उसके आसपास के क्षेत्र, सदर अस्पताल के सामने का क्षेत्र और सदर थाना के आस पास का क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन बनाने के स्वस्थ विभाग के आलोक में जिला प्रशासन ने की।
जिलाधकारी के द्वारा की गई करवाई के आधार पर आज डीपीआरओ कमल सिंह ने सभी कंटेंमेंट जोन की जानकारी दी।
बाइट , कमल सिंह।
डीपीआरओ।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।