¡Sorpréndeme!

गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की बढ़ सकती है मुश्किलें

2020-07-07 30 Dailymotion

गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेयी की और बढ़ सकती है मुश्किलें, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी और उनके साथियों के साथ कार में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से हो रहा है वायरल। वीडियो में दिख रही दो लग्जरी कारे वही है जो बीते दिनों शहर के विजय नगर में लावारिश अवस्था मे मिली थी। गाड़ियों में हूटर लगा कर झाड़ता था अपना रौब।