¡Sorpréndeme!

रणदीप हुड्डा ने मुम्बई के वर्सोवा बीच पर चलाया स्वच्छता अभियान, कुछ इस अंदाज में आए नजर

2020-07-07 42 Dailymotion

रणदीप हुड्डा ने चलाया स्वच्छता अभियान, वर्सोवा बीच से निकाला 16 टन कचरा

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वे मुंह पर मास्क और हाथ में दस्ताने पहने बारिश में भीगते हुए कचरा उठाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा बीच पर बीएमसी वर्कर के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। जहां से करीब 16 टन कचरा निकला।

कोरोना संकट के दौरान समुद्र तट पर चलाए गए सफाई अभियान से एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है। "जब पर्यावरण के गंद और शोषण को मैंने देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया के "ये किसी और का काम है" पर सच्चाई यह थी के "हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी जिम्मेवारी भी बनती है" मैं अफरोज शाह जैसे जमीन पे उतर कर बदलाव लाने वाले वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझसे हो सकता है करता हूं। क्या आप कर रहे हैं।" रणदीप ने बताया कि बीच से करीब 16 टन कचरा करीब 4 ट्रैक्टर भरकर निकाला गया। जिसमें सबसे अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक शामिल थी।