¡Sorpréndeme!

Saroj Khan के नाम Madhuri Dixit का इमोशनल पोस्ट

2020-07-07 859 Dailymotion

फिल्म इंडस्ट्री में सेकड़ो हिट सांग्स को कोरिओग्राफ कर चुकी डांस गुरु सरोज खान आज हमारे बिच नहीं है.कई एक्ट्रेस के हिट सांग्स को हिट बनाने में सरोज खान का बहुत बड़ा हाथ है.एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सरोज खान के गुरु शिष्य की जोड़ी काफी हिट रही है.सरोज खान के न रहने पर माधुरी दीक्षित काफी दुखी है ऐसे में माधुरी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए सरोज खान को याद किया.