¡Sorpréndeme!

गुजरात: बाढ़ आने से भरा 8 फीट पानी, श्मशान में बहीं चिता की लकड़ियां, गांवों का संपर्क टूटा- VIDEO

2020-07-07 969 Dailymotion

gujarat-rains-video-waterlogging-due-to-floods-sticks-and-statues-drowned-in-crematorium

जामनगर। सौराष्ट्र क्षेत्र में जारी भारी बारिश से जगह जगह जलभराव की समस्या व्याप्त हो गई है। जामनगर की बात करें तो यहां न सिर्फ रिहायशी इलाकों, बल्कि श्मशान में भी पानी भर गया है। संवाददाता ने बताया कि, मूसलाधार बारिश के कारण 8 फीट तक पानी भर गया। जिससे श्मशान में रखीं लकड़ियां भी बह गईं। मूर्तियां डूबने लगीं। चिता जलाने वाली जगह भी ओझल होने लगी। जिससे वहां अंतिम संस्कार कर पाना मुश्किल हो गया।