¡Sorpréndeme!

Mangala Gauri Vrat 2020: सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी जरुर करें ये काम, मिलेगा लाभ । Boldsky

2020-07-06 217 Dailymotion

सावन सोमवार जितना भगवान शिव को प्रिय है, उतना ही सावन का मंगलवार माता पार्वती को प्रिय है। इसलिए सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखने का विधान है। साथ ही इस दिन माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है। मंगला गौरी का व्रत करने से धन और निरोगी काया का फल मिलता है। कुंवारी कन्या अगर इस व्रत को करती हैं तो उनको भी भगवान शिव की तरह ही वर मिलने का आशीर्वाद मां प्रदान करती हैं। वहीं शास्त्रों में ऐसे कार्य बताए गए हैं, जो महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी करने चाहिए। ये कार्य विशेष फलदायी बताए गए हैं। इन पांच कार्यों के करने से जीवन की सभी समस्याओं का अंत होता है और माता पार्वती का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में….

#MangalaGauri2020 #MangalaGauriVrat