¡Sorpréndeme!

दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के बारे में हुए बड़े खुलासे

2020-07-06 29 Dailymotion

Kanpur Encounter Case: कानपुर शूटआउट में 8 पुलिस वालों की हत्या के बाद फरार गैंगस्टर विकास दुबे तो हाथ नहीं आया है, लेकिन उसे लेकर खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं. इस बीच 2017 का एसटीएफ जांच का वीडियो सामने आने के बाद हडकंप मच गया है.Kanpur गोलीकांड में शहीद हुए CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक. उन्होंने इस बारे में SSP को चिट्ठी लिखी थी..