¡Sorpréndeme!

81 साल की उम्र में भी मिलिंद सोमन का माँ का यह वर्कआउट वीडियो लोगो को कर रहा है प्रेरित

2020-07-06 14 Dailymotion

फिटनेस को लेकर हमेशा ही एक्टर मिलिंद सोमन का परिवार चर्चाओं में रहता है.ऐसे में मिलिंद सोमन ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी 81 साल की माँ द्वारा किये गए पुशअप्स वीडियो को शेयर किया है.मिलिंद सोमन की माँ 81 साल की उम्र में भी काफी फिट रहती है और अक्सर अपने बेटे के साथ वर्कआउट करती हुई नजर आती है.मिलिंद के परिवार में हर कोई फिटनेस मंत्र से लोगो को प्रेरित करता है.