¡Sorpréndeme!

बाढ़ में पुल से गिरकर नदी में खिलौने की तरह डूबी बोलेरो

2020-07-06 1,450 Dailymotion

watch-video-bolero-pik-up-drown-in-the-river-due-to-heavy-flood-at-rajkot

राजकोट। गुजरात में हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। ​राजकोट से बहती लापासरी नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। यहां कोठारिया के पास स्थित लापासरी नदी के पुल से एक वाहन देखते ही देखते पानी में बहकर डूब गया। हालांकि, उसके पानी में खिसकने से पहले ही उसमें सवार कई लोगों को एक ट्रक पर चढ़ा लिया गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया।