¡Sorpréndeme!

भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप 'Elyments', खासियत ऐसी कि तुरंंत कर लेंगे डाउनलोड

2020-07-06 1 Dailymotion

चीन के 59 ऐप बैन होने के बाद भारत में पहला स्वदेशी ऐप लॉन्च हुआ है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोशल मीडिया ऐप Elyments को लॉन्च किया। लॉन्चिंग के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे। इस ऐप में डाटा प्राइवेसी पर ख़ास ध्यान दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों में Elyments app को लाखों लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। स्वदेशी ऐप Elyments की खासियत: इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। डाटा प्राइवेसी पर विशेष ध्यान दिया गया है। बिना इजाजत आपकी जानकारी किसी तीसरी पार्टी को नहीं दी जाएगी। ये ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा है। सोशल कनेक्टिविटी के साथ, चैटिंग, ग्रुप कॉलिंग, ई-पैमेंट, ई-कॉमर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। Elyments ऐप सोशल मीडिया ऐप्स के फीचर्स को जोड़ कर एक ही ऐप में उपलब्ध कराता है।