¡Sorpréndeme!

पुलिस के सामने से भाग निकले दो गांजा तस्कर

2020-07-05 64 Dailymotion

्रावस्ती. जिले के इकौना थाना क्षेत्र के वीरपुर इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को रोका मगर कार का ड्राइवर कार से बाहर नही निकल रहा था और जब कार का ड्राइवर बाहर आया भी तो पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसके बाद उसे पकड़ने के लिए इलाके में काम्बिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पुलिस वाला हाथों में पिस्टल लिए भी नजर आया काफी देर बाद पुलिस ने कार सवार एक शख्स को पकड़ लिया है और पुलिस अब उससे पूंछ तांछ कर रही है ।

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाले ने एक संदिग्ध कार को रोका। इसके बाद एक पुलिस का सिपाही गाड़ी के ड्राइवर से बार बार बाहर निकलने के लिए कहता रहा लेकिन कार का ड्राइवर काफी देर तक बाहर नही निकला और बाद में कार से बाहर निकला और पुलिस वाले से बात करते हुए पहले ड्राइवर का साथी भागा बाद में ड्राइवर भी पुलिस से बात करते करते उन्हें चकमा देकर खेत की तरफ भाग गया। इसके बाद इलाके में हलचल बढ़ गई। जिसकी तलाश में वहां भारी पुलिस बल इकट्ठा हो गया और पुलिस वालों के साथ साथ गांव के लोगों ने भी हाथों में लाठियां लेकर पुलिस के साथ मोर्चा संभाल लिया। और पास के एक गन्ने के खेत मे उनके छुपे होने की बात सामने आई। जिसके बाद काफी देर तक गन्ने के खेत मे तलाश होती रही, पर दोनो पुलिस के हाथ नही लगे। गन्ने के खेत मे दोनो की तलाश के दौरान एक दरोगा ने अपनी पिस्टल भी निकाल ली और उसे तलाश करने लगे। इस दौरान साथ मे गांव के लोगो ने भी पुलिस वालों के साथ काफी घेरा बंदी की और काफी देर की तलाश के बाद पुलिस ने कार सवार एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछ तांछ कर रही है , इस गाड़ी में तलाशी की दौरान गाड़ी में 50 किलो गांजा बरामद हुआ है । इकौना पुलिस ने गाड़ी व गाड़ी में मौजूद गांजे को अपने कब्जे में ले लिया है और हिरासत में लिए गए शख्स से पूछ तांछ कर रही है ।