नशा करके घंटों कीचड़ में पड़ा रहा युवक, ग्रामीणों ने उठाकर एक तरफ लिटाया
2020-07-04 22 Dailymotion
गोण्डा बग्गी रोड से कर्मडीह जाने वाले रास्ते पर एक युवक घण्टो तक नशे में सड़क पर पड़ा रहा। बाद में ग्रामीणों और दुकानदार ने उसे कीचड़ से निकाल अलग उठा कर लिटाया। बताया जाता है कि ये युवक दारू पीकर अक्सर सड़क पर पड़ा रहता है।