house-of-vikas-the-main-accused-in-kanpur-encounter-case-being-demolished-district-administration
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पुलिस की पकड़ से दूर है। एसटीएफ समेत 100 टीमें विकास दुबे की तलाश में दबिशे दे रही है। करीब 30 घंटे से ज्यादा का वक्त बीते जाने के बाद भी विकास दुबे अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। वहीं, अब जिला प्रशासन ने विकास दुबे के बिठूर स्थित घर को जेसीबी की मदद से ढहा दिया है। इस दौरान पिता और नौकरानी को घर से बाहर निकाल दिया है।