¡Sorpréndeme!

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, उपचुनाव में पूरी 24 सीटें जीतेंगे, टाइगर अभी जिंदा है

2020-07-02 354 Dailymotion

आज शिवराज सरकार का मंक्षिमंडल विस्तार हो गया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। यह मंत्रिमंडल विस्तार नहीं बल्कि जिम्मेदारी दी गई है। उपचुनाव भाजपा जीतेगी सभी जनसेवक की जीत होगी, किश्तों की सरकार जो 15 महीने चली उसको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। वहीं सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मैं भले ही ग्वालियर-चंबल अंचल में नहीं था, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क में था।