¡Sorpréndeme!

डॉक्टर्स डे के दिन जिला अस्पताल में डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच विवाद

2020-07-01 14 Dailymotion

डॉक्टर्स डे के दिन जिला अस्पताल में डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच चले जमकर लात-घुसे। आज करीब 12:00 बजे के लगभग उज्जैन के जिला अस्पताल में डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर और पुलिसकर्मी में जमकर मारपीट भी हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। पुलिस आरक्षक राजू निकाढ़े ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि मैं सरकारी अस्पताल में नॉर्मल उपचार के लिए आया था। इसी दौरान डॉ. मुझे कई घंटों से हॉस्पिटल में एक जगह से दूसरी जगह के चक्कर खिलवा रहे थे। और बाद में मेरा पर्चा भी छीन लिया। जिसका आरक्षक द्वारा विरोध किया था। तो डॉक्टर और वार्डबॉय के साथ 10 से 15 लोगों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। वहीं अस्पताल में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी व अन्य लोगों ने बीच बचाव करते हुए बचाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अमरेन्द्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से बात की साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखें।