¡Sorpréndeme!

Mumbai: प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपती मंडल इस साल नहीं मनाएगा गणेशोत्सव

2020-07-01 33 Dailymotion

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के दौर में इस बार मुंबई में गणपति उत्सव समारोह नहीं मनाया जाएगा. मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपती मंडल ने इस साल वार्षिक गणपति उत्सव समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके स्थान पर एक रक्त और प्लाज्मा दान शिविर स्थापित किया जाएगा. 11 दिन के लिए गणेश मूर्ति की स्थापना की बजाय 11 दिन रक्तदान और प्लाज़्मा थेरेपी के लिए उपक्रम चलाए जाएंगे. इस साल लालबागचा राजा के भी दर्शन नहीं हो सकेंगे