|ODI|ODI Facts|ODI Records|Cricket|Cricket News|India|Australia|South Africa|Largest Victories in ODI|
महामारी के इस दौर में जब देशभर में सभी खेलों पर रोक लगी हुई है तो ऐसे में हम आपके लिए क्रिकेट से जुड़े कुछ जबरदस्त फैक्ट्स और अनजाने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आते हैं. इसी सिलसिले में आज हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास के उन मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहते हुए जीत मिली. ये शेष गेंदों के लिहाज से वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत हैं. आमतौर पर ऐसा तभी होता है जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम छोटे स्कोर पर आउट हो जाए और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता.
#ODI #ODIFacts #ODIRecords