¡Sorpréndeme!

TikTok, Helo या Likee ऐप यूज़ करते हैं तो बैन के बाद अब आपको सबसे पहले करने चाहिए ये काम

2020-06-30 1 Dailymotion

इन ऐप्स के यूजर्स को जानना चाहिए कि उनको अपने फोन में मौजूद इन ऐप्स का क्या करना है और उनको अपना डेटा कैसे बचाना है.
देश में डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी के नाम पर भारत सरकार ने सोमवार को एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से देश में इंटरनेट, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स सहित कई दूसरे मोबाइल ऐप्स के यूजर्स के लिए बहुत कुछ बदल जाएगा. यह मूव देश में डेवलप किए गए मोबाइल ऐप्स को बढ़ावा देने की ओर भी बड़ा कदम साबित होगा. दरअसल, सरकार ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए IT Act, 2000 की धारा 69(A) के तहत पॉपुलर वीडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म TikTok सहित एंड्रॉयड और iOS पर कुल 59 चीनी मोबाइल ऐप्लीकेशन्स को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में TikTok के अलावा, Vigo Video, Shareit, UC Browser, Helo और Likee जैसे ऐसे कई ऐप्स शामिल हैं, जिनके भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स हैं