¡Sorpréndeme!

Ambikapur- एनएसयूआई ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का किया विरोध, प्रदेश सचिव बोले-दाम बढ़ा रहे हैं तो लोन भी दे मोदी सरकार

2020-06-30 19 Dailymotion

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमण काल में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एनएसयूआई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं आदित्य भगत के आह्वान पर प्रदेश सचिव नीतीश ताम्रकार व अनुराग सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर अतिरिक्त टैक्स वसूल कर आर्थिक समस्या से जूझ रही जनता पर मानसिक तथा आर्थिक महंगाई का वज्र प्रहार कर रही है। उन्होंने पीएम मोदी से पेट्रोल-डीजल के मूल्य में तत्काल कमी करने की मांग की है। वहीं कीमत कम नहीं करने पर पेट्रोल-डीजल के लिए अनिवार्य रूप से लोन देने की मांग की है।