¡Sorpréndeme!

गांव की मुख्य समस्या को लेकर नाराज युवा से मुलाकात

2020-06-30 25 Dailymotion

मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील के गांव असावती की कई वर्षों की मुख्य 3 समस्या को लेकर युवा वर्ग में चल रही थी नाराजगी। यहां तक कि कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने तक की बात कही थी, जिसके बाद सोमवार को शाम शामगढ़ मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह ने युवाओं के साथ मीटिंग कर समस्या जानी। वही आज सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह, दिलीपसिंह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पहुंचे। जिन्होंने गांव की समस्याओं को सुनकर 2013 में पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना गांव में पाइप लाइन व टंकी बनने के बाद भी चालू नही होने से पानी की समस्या व असावती हाई स्कूल की ओर जाने वाली बीच में नाला कई सालों से समस्या पीडब्ल्यूडी विभाग से के अधिकारियों को बुलाकर अवगत कराया व 7 दिवस निराकरण की बात कही। साथ ही गांव में सोसाइटी मुख्यालय दूसरे गांव कुरावन में लग रहा है उसे असावती किया जाए। वहीं युवाओं बताया कि अगर समय पर निराकरण नहीं हुआ तो इस बार उपचुनाव में असावती में होगा। चुनाव का बहिष्कार करेंगे।