¡Sorpréndeme!

सहारनपुर में ट्रांसफार्मर पटकने से गम्भीर हादसा, 3 झुलसे, 3 वाहन जले

2020-06-30 2 Dailymotion

सहारनपुर- एसबीडी ज़िला अस्पताल चौक से आगे प्राइवेट वार्ड गेट के सामने ट्रांसफार्मर में अचानक आग गई। इससे निकले जलते हुए तेल से ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े एक ट्रैक्टर, दो बाइक धू धू कर जल उठे वहीं तीन लोग भी झुलस गए।सड़क किनारे लाइन पर लगे ट्रांस्फार्मर के ओवरहीट होकर पटकने से हुआ गम्भीर हादसा। ट्रेक्टर, बाइक जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। वही ट्रांसफार्मर से निकले उबलते हुए गर्मागर्म तेल से झुलसे लोगो को उपचार के लिए हस्पताल भिजवाया गया।