¡Sorpréndeme!

देश की रक्षा के लिए तैयार हो गए हैं 361 और जवान

2020-06-30 24 Dailymotion

देश की आन,बान शान पर मर मिटने की षपथ लेकर आज 361 रिक्रूट भारतीय सेना में शामिल होकर गौरवशाली भारतीय सेना का हिस्सा बन गये। राजपूत रेजिमेन्ट सेन्टर के ब्रिगेड़ियर राजीव पुरी ने करिअप्पा ग्राउन्ड़ पर आयोजित कसम परेड़ की सलामी लेकर जवानों की हौसला अफजाई की । इस अवसर पर श्री पुरी ने जवानों को सम्बोधित करते हुये देष की सीमा पर चल रहे तनाव का उल्लेख किया । नये सैनिकों को भारतीय सेना में शामिल करने से पूर्व एडूजेन्ट कर्नल अमित कुमार ने आवश्यकता पड़ने पर देश के लिये सर्वत्र निछावर करने की सैनिकों को शपथ दिलाई ।