¡Sorpréndeme!

टावर वैगन के आगे कूद कर वृद्ध ने दी जान

2020-06-29 29 Dailymotion

टावर वैगन के आगे कूद कर वृद्ध ने दी जान। चौरी परसीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर प्लेटफार्म के पास अज्ञात वृद्ध टावर वैगन ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। बताया जाता है कि एक वृद्ध जो कि चैक्स दार लूंगी व कुर्ता पहने हुए हैं। परसीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म के अंतिम छोर के पास अप लाइन ट्रैक पर आ रही टावर वैगन इंजन के आगे कूदा और कूदने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल वृद्ध की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक वृद्ध का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा है। स्टेशन मास्टर परसीपुर ने जीआरपी भदोही को सूचना दे दी है ।