anshul-suicide-case-fir-against-congress-mla-bambar-thakur
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के अंशुल की मौत के मामले में पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीते गुरुवार को बिलासपुर जिले के इस युवक ने घर से बिना बताए पधर क्षेत्र में पहुंचकर जहर निगल कर जान दे दी थी। उसकी मौत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में अंशुल ने कहा था उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और उसे भी अभिनेता सुशांत राजपूत की तरह उसे भी मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।