¡Sorpréndeme!

कन्नौज: चल रही थीं शादी की रस्में, वरमाला से पहले बिगड़ी दुल्हन की तबीयत, फिर आई ये खबरRead

2020-06-29 771 Dailymotion

ride-died-in-kannauj-during-wbedding-rituals

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दूल्हन ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। उसे कन्नौज से लेकर कानपुर तक इलाज नहीं मिल सका। समय पर इलाज न मिलने के कारण दूल्हन की मौत हो गई। दूल्हन की मौत की खबर मिलने के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई। वहीं, उस पिता के सपने उस समय अरमान बनकर ही रह गए जब डोली की जगह उसे अपनी बेटी की विदाई अर्थी पर करनी पड़ी।