¡Sorpréndeme!

शिवराज सरकार में VHP के नेता की गोली मारकर हत्या, वायरल हुआ सरेआम मर्डर का वीडियो

2020-06-28 377 Dailymotion

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में विश्व हिंदू परिषद के नेता रवि विश्वकर्मा को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्याकांड का वीडिया अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने वीडियो शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर हमला किया और ट्वीट किया- ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद शिवराज जी ज़िंदाबाद !
 
विहिप नेता की हत्या उस समय की गई तब वह अपने साथियों के साथ कार से जा रहे थे इस दौरान दूसरी गाड़ी से आए हथियारबंद बदमाशों ने घेर कर हमला बोल दिया। बदमाशों ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया फिर रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे हत्याकांड के दौरान बदमाशों ने रवि के दो सथियों को वहां से डरा धमकाकर भागा दिया।
 
विश्व हिंदू परिषद के नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या को लेकर इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है, पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिनदहाड़े हत्या की यह पूरी वारदात आपसी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है, इसके साथ विहिप नेता रवि ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट की थी जिसको भी इस हत्याकांड की वजह मानकर पुलिस अपनी जांच कर रही है।