¡Sorpréndeme!

India China Tension जानिए चीन के अगले टारगेट के बारे में , इस रिपोर्ट मे हुआ खुलासा

2020-06-27 8 Dailymotion

चीन ने इस वक्त पूरी दुनिया में बेचैनी का माहौल बना दिया है। न सिर्फ भारत को परेशान कर रहा है बल्कि ताइवान , वियतनाम जैसे और भी देश है जो उसकी चालबाजियों से परेशान हैं। गलवान घाटी में चीन की करतूतें पूरी दुनिया ने देखी और अब कहा जा रहा है कि चीन आने वाले समय में हिंद महासागर की ओर अपनी पनडुब्बियों का रूख मोड़ सकता है। बेशक,इससे न सिर्फ भारत की परेशानी और बढ़ेगी बल्कि दुनिया के लिए भी यह बड़ी चिंता का सबब होगा।
#IndiaChinaTension #IndiaChinaFaceoff #IndianOceanChina
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru