¡Sorpréndeme!

गमछा होने पर भी 'मास्क' ना लगाने का चालान, पुलिस मांग रही राहगीर से 100 रुपये

2020-06-27 18 Dailymotion

जनपद में एक राहगीर को गमछा हटा कर पता पूछना महंगा पड़ा। लॉकडाउन का पालन करने पर भी पुलिस नहीं सुनती उचित कारणों को, जबरन कराया जाता है चालान। जिस में मास्क ना लगाने पर राहगीर से 100 रुपए मांगे जा रहे हैं जब कि उसका कहना है कि मेरे पास मुँह ढकने को गमछा मौजूद है। लोगो के पास मास्क न हो तो जिले की पुलिस मास्क के लिए जबरन कर रही वसूली।