¡Sorpréndeme!

राजधानी जयपुर में तेज हवा के साथ हुई बारिश

2020-06-26 1,540 Dailymotion

केरल के तट से शुरू होकर मानसून ने अब पूरे देश को कवर कर लिया है। दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण राजस्थान के साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हुई है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले २४ घंटे में पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर में लोहावट में सबसे अधिक वर्षा हुई। यहां ६९.० मिमी बरसात दर्ज की गई वहीं बांसवाड़ा में खुशालगढ़ में ५ सेंटीमीटर, अलवर, राजगढ़ फलोदी, भोपालगढ़, गंगानगर में दो दो सेंटीमीटर बारिश हुई। जबकि भरतपुर के पहाड़ी, पीपलदा, दौसा के सिकराय, नागौर के जायल और मेड़तासिटी, हनुमानगढ़ के संगरिया और पदमपुर में एक एक सेंटीमीटर बरसात हुई है।