¡Sorpréndeme!

केजरीवाल बोले- बढ़ते Corona केस की ना करें चिंता और CBSE 10वीं-12वीं का Result इस दिन होगा घोषित

2020-06-26 134 Dailymotion

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता नहीं जताने को कहा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग में तेजी आई है और सुप्रीम कोर्ट ने आज दोनों केंद्रीय शिक्षा बोर्डों CBSE और ICSE को जुलाई के मध्य तक कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट घोषित करने के लिए कहा है।
#CBSE #ICSE #BoardExams #Arvindkejriwal #COVID19