¡Sorpréndeme!

बेनकाब चीन, मिल गए साजिश के सबूत ! Special Report

2020-06-26 1 Dailymotion

Published on Jun 25, 2020

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दोनों देशों की सेनाएं बातचीत के जरिए विवाद को खत्म करने में लगी हुई हैं, लेकिन चीन लगातार अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने में जुट जाता है. लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी और पैंगोंग लेक से जो ताजा सैटेलाइट की तस्वीरें आई हैं, वो चीन की नई साजिश का भांडा फोड़ देती हैं. #IndiavsChina #Ladakh #IndiaChinaFaceoff