¡Sorpréndeme!

Corona से लड़ने सड़कों पर उतरी नारी शक्ति!

2020-06-25 150 Dailymotion

जयपुर। हेलमेट और बाइक पर सवार ये जयपुर महिला पुलिस की निर्भया स्क्वॉड टीम है।
रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला कोरोना काल में राजधानी जयपुर में निर्भया स्क्वॉड टीम शहरवासियों की मदद में जुटी हैं। सड़कों पर निकली महिला पुलिस की टीम शहरवासियों को संदेश दे रही है कि उन्हें कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि हराना है। 40 मोटरसाइकिल पर 80 महिला पुलिसकर्मी (Nirbhaya Squad) लगातार जयपुर शहर में फ्लैग मार्च कर रही हैं। इन सभी के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी है जिसके माध्य्म से लोगों को घरों में रहने ,आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने एवं घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही हैं।