¡Sorpréndeme!

हुंडई एलांट्रा बीएस6 डीजल भारत में हुई लॉन्च

2020-06-24 172 Dailymotion

हुंडई ने आज भारत में एलांट्रा बीएस6 डीजल को लॉन्च कर दिया है, इसे 18.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। हुंडई एलांट्रा बीएस6 डीजल को दो वैरिएंट एसएक्स व एसएक्स (O) में लाया गया है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।