¡Sorpréndeme!

IPL 2020 Update : मुंबई में ही हो सकते हैं IPL 13 के सारे मैच! लेकिन क्‍यों

2020-06-24 29 Dailymotion

IPL 2020| IPL 13| IPL update| IPL big news| BCCI| T20 World Cup| IPL schedule| IPL breaking news| latest IPL news| IPL big news|
दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक आईपीएल को लेकर गहमागहमी अब शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक T20 विश्‍व कप को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि भीतर ही भीतर बीसीसीआई आईपीएल 13 की तैयारियों में लगा हुआ है. पूरी संभावना है कि सितंबर और अक्‍टूबर में हमें आईपीएल होता हुआ दिखाई दे. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आईपीएल हुआ तो उस तरह से अखिल भारतीय टाइप का नहीं होगा, जैसा कि अब तक होता आया है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कि आईपीएल के सारे के सारे मैच मुंबई में ही होते हुए दिखाई दें. आज इसी पर बात करेंगे.
#IPL2020 #BCCI #T20WorldCup