ये 1962 का भारत नहीं है, हमें बेहतर जवाब देना आता है
2020-06-24 96 Dailymotion
पत्रिका कीनोट सलोन में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे ले. जनरल अरुण साहनी और सीआरपीएफ के महानिदेशक एनके त्रिपाठी ने कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है। अब तक बहुत कुछ बदल चुका है। हम अपनी शौर्य और वीरता का परिचय उसके बाद कई बार दे चुके हैं।