¡Sorpréndeme!

सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे इकबाल अली की अवैध डेंटल कॉलेज पर चला बुलडोजर

2020-06-24 1,924 Dailymotion

sp-leader-iqbal-ali-career-dental-college-encroachment-demolished-

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इकबाल द्वारा हथियाई गई करोड़ों की सरकारी बेशकीमती जमीन पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। जानकारी के अनुसार, इकबाल द्वारा मडियांव थाना क्षेत्र स्थित घैला रोड किनारे कैरियर डेंटल कॉलेज बनवाया गया था, जिन्हें 4 महीना पहले प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने के बावजूद भी कॉलेज के मालिक द्वारा कब्जे को मुक्त नहीं किया गया। मंगलवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में नहर पर निर्मित उनके गेट को गिरा दिया गया। कब्जे से खाली जमीन हुई जमीन को नहर विभाग को पुन: दे दी गई।