उज्जैन पुलिस ने एस.एफ के जवान बलवीर की हत्या के मामले में आज सीआरपीएफ के जवान रविशंकर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान आरक्षक की हत्या के मामले में उसकी पुत्री भी साजिश में शामिल पाई गई पुलिस ने नाबालिग पुत्री को भी आरोपी बनाया। उज्जैन में 2 दिन पहले 32 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह की हत्या का मामला सामने आया था सरकारी घर के छत पर बलवीर की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले को हत्या होना पाया था जिसमें बलवीर की पत्नी मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता पाई गई थी। बलवीर की पत्नी ने अपने प्रेमी रविशंकर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी। मामले में फरार चल रहे रवि शंकर को आज गिरफ्तार किया गया जो खुद सीआरपीएफ का जवान हैं और शहडोल में पदस्थ है। रवि शंकर के साथ ही पुलिस ने उसके साथी मोहम्मद आसिफ को भी गिरफ्तार किया है जो रविशंकर के साथ उज्जैन आया था। इसी के साथ पुलिस ने मृतक बलवीर की नाबालिग पुत्री को भी इस पूरे मामले में शामिल होना पाया गया है जिसके बाद पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।