¡Sorpréndeme!

चीन के लिए एक शर्मनाक मिसाल बनकर रह जाएगा गलवान

2020-06-23 583 Dailymotion

चीन का विवाद करीब-करीब अपने सभी पड़ोसियों से है. लेकिन कोरोना से ध्यान हटाने के लिए उसने भारत को चुना. भारत के साथ पहले उसने तनाव बढ़ाने के लिए गलवान पर अपना हक जताया. लेकिन भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद गलवान चीन के लिए एक शर्मनाक मिसाल बन कर रह जाएगा.