¡Sorpréndeme!

फिर से दिखने लगीं रंग.बिरंगी तितलियां

2020-06-23 12 Dailymotion



रंग.बिरंगी तितलियां फिर से दिखने लगीं हैं। पर्यावरण वैज्ञानिक उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में इनका कुनबा और बढ़ेगा। पर्यावरण प्रदूषण की वजह से तितलियां विलुप्त हो रही थीं। बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह के साथ धीरेंद्र और अन्य सदस्य एक वर्ष से आगरा, मथुरा, भरतपुर और धौलपुर में तितलियों पर अध्ययन कर रहे हैं। डॉ.केपी सिंह का कहना है कि सर्द और नम हवाओं का मौसम तितलियों को बहुत सुहाता है।