¡Sorpréndeme!

father's day पर बेटी ने पिता को गिफ्ट की चांद पर 1 एकड़ जमीन

2020-06-23 752 Dailymotion

daughter-buys-land-on-moon-for-father-on-father-s-day

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फादर्स डे पर पार्षद के पति विवेक गुप्ता को उनकी बेटी पूजा गुप्ता ने चांद पर 1 एकड़ जमीन गिफ्ट की है। अभी तक चांद पर मात्र तीन भारतीय लोगों ने जमीन ली हुई है, जिसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और अब सहारनपुर के विवेक गुप्ता की बेटी पूजा गुप्ता जो सहारनपुर के वॉर्ड नंबर 17 की रहने वाली हैं। पूजा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने अपने पापा को एक ऐसा गिफ्ट दिया जो हमेशा यादगार रहेगा। पार्षद पिंकी गुप्ता की दो लड़कियां हैं और वह बहुत खुश है और उन्होंने बताया कि हमने अपनी बेटियों को कभी बेटों से कम नहीं समझा। पिता विवेक गुप्ता ने बताया की इस खुशी को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते, उन्हें बेटी पर गर्व है, क्योंकि बेटी ने बेटों से बढ़कर उन्हें इतना बड़ा तोहफा दिया है, वह इस लम्हे को हमेशा याद रखेंगे।