¡Sorpréndeme!

India China Face Off: गलवान घाटी में तनाव के बीच पूरी तरह तैयार हुई भारतीय सेना

2020-06-22 138 Dailymotion

चीन (China) को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है. देश का हर इंसान मैं भी सैनिक (Mai Bhi Sainik) की भूमिका में आ गया है. अपने-अपने स्तर पर हर कोई चीन के विरोध में शामिल हो चुका है. कोई अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप को डिलीट कर रहा है तो कोई चाइनीज सामान को नष्ट कर रहा है. तो कई कभी भी चाइन का माल नहीं खरीदने का शपथ ले रहा है