एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड के कई काले सच सामने ला दिए हैं। इसी बीच सिंगर सोनू निगम ने कुछ दिन पहले ही म्यूजिक इंडस्ट्री से भी 'सुसाइड' की खबर आने की बात कहकर सभी को चौंका दिया था। वहीं अब सोनू निगम ने अपने एक ताजा वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री के मुगल माने जाने वाले 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार का नाम लेते हुए उन्हें धमकी दी है। इतना ही नहीं, सोनू निगम ने अपने इस वीडियो में मॉडल मरीना कुंंवर का नाम लेते हुए भी धमकी दी है कि अगर उनसे पंगा लिया गया तो वह मरीना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देंगे। सुनिए इस वीडियो में सोनू निगम ने क्या कहा।