¡Sorpréndeme!

India China Face Off: सेनाध्यक्ष नरवणे जाएंगे लद्दाख, देखें वीडियो

2020-06-22 102 Dailymotion

गलवान घाटी में जारी तनाव के बीच भारत और चीन के साथ बातचीत जारी है. दोनों ही देश तनाव कम करने को लेकर एक तरफ बातचीत कर रहे हैं तो दूसरी तरह सीमा पर फोर्स की तैनाती भी कर दी है. हाल ही में वायुसेनाध्यक्ष आर के एस भदौरिया के लद्धाख दौरे के बाद अब आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक इसी सप्ताह दौरे की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इस दौरान ग्राउंड कमांडर्स के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की जाएगी.
#ArmyChirfManojMukundNarwaneLaddakh #Indiachinafaceoff #ladakh