¡Sorpréndeme!

फतेहपुरः पुलिस को देखते ही भाग गईं डांस कर रहीं बार-बालाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

2020-06-22 1,054 Dailymotion

fatehpur-bar-girl-dance-video-viral-on-social-media

फतेहपुर। कोरोना संक्रमण के कारण जनपद फतेहपुर में भी रंगारंग कार्यक्रमों, नौटंकी कार्यक्रमों आदि पर रोक लगी है, जिससे भीड़ एक स्थान पर न एकत्रित हो सके। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद भी एक ऐसा मामला सामने आया है। जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में भलेवा गांव मे झल्लर नाम का व्यक्ति लवकुश डीजी वाले के साथ मिलकर अपने घर पर नौटंकी का कार्यक्रम करा रहा है, जिसकी किसी भी तरह थाना या अन्य कहीं से प्रशासनिक अनुमति नहीं थी।