मंदसौर जिले के सुवासरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा आज चीनी राष्ट्रपत्ति का फोटो को जलाया। फोटो के साथ साथ चीनी सामानो को तोडकर उन्हे आग के हवाले किया। आपको बतादे की चीन के द्वारा भारतीय सैनिको को गलवान घाटी में छल पुर्वक हमला कर दिया था जिससे भारतीय सेनिक शहिद हो गये थे। चीनीयो के छल से दुखी भारत के लोगो द्वारा चीन की कायराना हरकत को लेकर जगह जगह चीनी सामान को जलाते हुवे उसे ना खरीदने का सन्देश देते विरोध किया जा रहा है।