¡Sorpréndeme!

मध्यप्रदेश की जनता को बिजिली बिल में बड़ी राहत, शिवराज सिंह ने किया छूट का ऐलान

2020-06-21 449 Dailymotion

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का मध्यप्रदेश की जनता को बिजिली बिल में बड़ा राहत पैकेज का एलान। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अप्रैल, मई और जून माह में जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिल ₹100 आए हैं, उसे घटाकर ₹50 लिए जाएंगे। वहीं, जिनके बिल ₹100 से ₹400 आए हैं उनसे ₹100 और इससे अधिक राशि वालों से बिल की आधी राशि ही वसूली जाएगी।