¡Sorpréndeme!

रामनगरी के महंत ने कांवड़ यात्रा स्थगित रखने की सलाह दि

2020-06-20 8 Dailymotion

अयोध्या जिले की रामनगरी के महंत ने कांवड़ यात्रा स्थगित रखने की दी सलाह। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के महन्त राजूदास जी की आगामी सावन माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत लोगो से की अपील। जिस प्रकार रामनवमी, जेठ के बड़े मंगल में आप लोगो ने प्रशासन का साथ दिया और अपने अपने घरो मे ही भगवान का पूंजन अर्चन किया ठीक उसी प्रकार पुनः आपसे निवेदन है, अनुरोध है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग घर में ही भगवान शिव की पूंजा अर्चना करें। आमजीवन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे तथा अपने अपने घरो में ही भगवान भोलेनाथ की पूंजा पाठ करें, कंही भी एकत्र न होने की अपील की है। इस कोरोना की लड़ाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।