¡Sorpréndeme!

Solar Eclipsc 2020 जानिए इस बार पड़ने वाले सूर्यग्रहण की खास बातों के बारे में

2020-06-20 6 Dailymotion

इस साल का पहला सूर्यग्रहण( Solar Eclipsc) 21 जून को दिखाई देगा। देश के कुछ हिस्सों में यह एनुलर नजर आएगा। एनुलर यानि वलयाकार। इस दौरान रिंग फायर (Ring of Fire) देखने का मौका मिलेगा। हालांकि देश के अधिकतर हिस्सों में यह सूर्यग्रहण आंशिक होगा। लेकिन बड़ी बात तो यह हे कि राजस्थान के घड़साना के पास से ही सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर सूर्यग्रहण की वलयाकार गति शुरू होगी और 11बजकर 49 मिनट पर वलयाकार चरण शुरू होगा। 11 बजकर 50 मिनट पर यह चरण खत्म हो जाएगा।
#SolarEclipsc2020 #SuryaGrahan21June #SuryaGrahan2020
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru